Darbhanga News: दरभंगा. अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के बैनर तले गुरुवार को महाराज महेश ठाकुर महाविद्यालय में शिक्षाकर्मियों की हुई बैठक हुई. इसमें लनामिवि से संबद्धता प्राप्त दरभंगा और मधुबनी जिले के डिग्री तथा इंटर कॉलेज और बिहार सरकार से संबद्धता प्राप्त उच्च विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों ने भाग लिया. बैठक में राज्य सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ आवाज उठायी गयी. आंदोलन और तेज करने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार संबद्ध शिक्षाकर्मियों को अनुदान नहीं वेतनमान दे. डॉ राम सुभग चौधरी की अध्यक्षता में फोरम के राज्य स्तरीय सेंट्रल कमिटी के प्रदेश संयोजक रौशन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, विजय शंकर प्रसाद, प्रेम शंकर आदि ने सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ विचार रखा.
वित्तरहित शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही सरकार
रंजीत कुमार ने कहा सरकार वित्तरहित शिक्षकों के साथ भेदभाव कर हमारी उपेक्षा कर रही है. अभी भी 60 हजार शिक्षाकर्मी कार्यरत हैं. 40 हजार शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत हो गये हैं. कहा कि आठ वर्षों का अनुदान लंबित है. संविदा पर कार्यरत जीविका दीदी, रसोइया आदि के मानदेय में तो सरकार वृद्धि की पर 2008 के बाद से अनुदान में कोई बढ़ोतरी अबतक नहीं की गयी है. आर्थिक तंगी के कारण हम लोग न तो अभिभावकों को सुविधा दे पा रहे हैं और न बच्चे को.शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षदों की मंशा साफ नहीं
अखिल रंजन झा ने कहा कि शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षदों की मंशा भी साफ नहीं है. वे सिर्फ विधान परिषद में घड़ियाली आंसू बहाते हैं. अनुदान देने पर फोकस कर हमारा हितैषी बनने का ढोंग करते हैं. कारण यह है कि वे सभी किसी न किसी कॉलेज से जुड़े हैं. डॉ राम सुभग चौधरी ने कहा कि जबतक शासी निकाय में जनप्रतिनिधि को सदस्य बनाया जाता रहेगा, तब तक कॉलेजों का कल्याण नहीं होगा.15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं तो पटना में अनिश्चितकालीन आंदोलन
प्रांतीय संयोजक रौशन कुमार सिंह ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. प्रथम चरण में मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. बावजूद सरकार 15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं करती है, तो कॉलेज और विद्यालयों में तालाबंदी कर अनिश्चित काल के लिए पटना में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम के संयोजक भागीरथ चौधरी समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी बैठक में शामिल हुये और आंदोलन में पूरी ताकत से भाग लेने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है