Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व में तजिया मिलान के अवसर पर खिरमा एवं तजिया मिलान से वापस लौटने के क्रम में गठुलली गांव में विवाद में करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि खिरमा पथरा में जलवारा गांव से तजिया लेकर खिरमा पहुंचे लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. इसमें खिरमा के एक समुदाय के लोगों ने अपने समुदाय के ही जलवारा के लोगों पर तजिया क्षतिग्रस्त कर देने, शांति पूर्ण माहौल को रोड़ेबाजी कर खराब करने का आरोप लगाया. बताया जाता है कि जलवारा के तजिया के साथ रोड़ेबाजी करने के बाद लौट गये, जिसके आधा घंटा के बाद मजमा बनाकर दुबारा रोड़ेबाजी करने लगे. वहीं गठुलली गांव में तजिया मिलान कर वापस लौट रहे लोगों ने एक पक्ष के लोगों पर रोड़ेबाजी कर सात लोगों को जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों, परिजनों ने जख्मी को सीएचसी केवटी रनवे में भर्ती कराया. जख्मियों में चौपाल रवि दिनेश (26), रमण कुमार चौपाल (20), निखिल कुमार (21), प्रमीला देवी (70), भारती देवी (30), रंजीत कुमार (55), पप्पू कुमार (26) शामिल हैं. सभी जख्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ जला रेड्डी ने खिरमा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश एसडीपीओ सदर टू कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन, बीडीओ रूखसार को दिया. विधायक मुरारी मोहन झा ने सीएचसी केवटी रनवे पहुंच कर जख्मी का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है