Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एमएलएसएम कॉलेज में सोमवार को सर्जना निखार शिविर का उद्घाटन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख डॉ ममता कुमारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप, लनामिवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, विभाग प्रमुख अमृत कुमार झा, संतोष दत्त झा आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया.
मौके पर कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि छात्राओं का समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और मजबूती से अपना विचार रखने का एक मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस शिविर के माध्यम से दे रहा है. उन्होंने छात्राओं को कई विषयों पर मार्गदर्शन किया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है. क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख डॉ ममता कुमारी ने कहा कि सर्जना निखार शिविर के माध्यम से छात्राओं के अन्दर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का काम होता है.छात्रों के बीच काम करने वाला संगठन है विद्यार्थी परिषद- अमृत
विभाग प्रमुख अमृत कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के ध्येय वाक्य के साथ छात्रों के बीच काम करने वाला संगठन है. सर्जना निखार शिविर के माध्यम से विद्यार्थी परिषद द्वारा हजारों हजार छात्रा आज तक स्वावलंबन बनी है. इससे पहले विषय प्रवेश कराते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने कहा कि 19 वर्षों में सर्जना निखार शिविर के माध्यम से योग, ब्यूटिशियन, मेहंदी, सिलाई, नृत्य, संगीत, मिथिला पेंटिंग, फाइन आर्ट, पत्रकारिता आदि का प्रशिक्षण कराया जाता रहा है. संतोष दत्त झा ने कहा कि छात्राओं के लिए यह शिविर वरदान साबित हो रहा है. इस अवसर पर सर्जना निखार शिविर में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक एवं अन्य को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व स्वागत गीत स्नेहा कुमारी, कोमल एवं खुशी ने प्रस्तुत किया. संचालन सुमेधा श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन हरिओम झा किया. मौके पर डॉ रवींद्र नारायण चौरसिया, राजा कुमार, राहुल सिंह, आकांक्षा कुमारी, बबीता कुमारी, निक्की कुमारी, रिंकी कुमारी, दर्शन कुमार आदि प्रशिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है