Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के तुमौल निवासी रणधीर कुमार सिंह की पत्नी कंचन कुमारी ने पुत्री की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि पुत्री अहमदाबाद के श्रीस्वामी नारायण कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम की कोर्स कर रही है. गत 12 जून को अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए वह मुजफ्फरपुर जंक्शन से जनसाधारण एक्सप्रेस में जनरल बॉगी में सवार हुई थी. 13 जून की सुबह 10 बजे उससे आखिरी बार बात हुई. इसके बाद 14 जून की सुबह कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. जीआरपी व आरपीएफ की मदद से भी उसकी तलाश करायी गयी, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिली है. पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि गायब छात्रा को दो बच्चे भी हैं. दोनों बच्चों को तुमौल में ही छोड़कर वह अकेले निकली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है