Darbhanga News: दरभंगा. नगर क्षेत्र के प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को एथलेटिक्स के अंतर्गत विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. क्रिकेट बॉल थ्रो, 60 मीटर, 100 मीटर एवं 600 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद एवं ऊंची कूद की प्रतियोगिता हुई. इसमें नगर क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्रों के विजेता छात्र-छात्राएं शामिल हुए. अंडर-16 अंतर्गत 100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में मवि महीप नारायण की छात्रा साक्षी कुमारी ने बाजी मारी. वहीं दूसरे स्थान मवि बीरा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर रामनंदन मिश्रा बालिका उवि की राजनंदनी कुमारी रही. अंडर-16 के बालक वर्ग में 100 मी दौड़ में मुकंदी चौधरी उवि के प्रिंस कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पूर्वांचल स्कूल के विकास कुमार दूसरे एवं प्लस टू राज हाइ स्कूल के सागर कुमार तीसरे स्थान पर रहे, जबकि अंडर-14 की बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में मवि अलफगंज की पायल कुमारी पहले स्थान, मवि लक्ष्मीसागर की राशि कुमारी दूसरे व मवि बसंतगंज की वैष्णवी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. वहीं अंडर-14 में ही 60 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मवि शुभंकरपुर के लड्डू गोपाल प्रथम, आदर्श मवि के करण कुमार दूसरे एवं मवि अलफगंज के अभय कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार अंडर-14 के तहत 600 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में सर्वोदय उवि के साजिद अंसारी, मवि स्टेशन रोड के कृष्णा राज एवं आदर्श मवि लहेरियासराय के अभिजीत कुमार क्रमशः पहले से तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-16 के तहत 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में राज हाइ स्कूल की अंशु कुमारी, मूसा शाह मवि की अर्चना कुमारी एवं रामनंदन उवि की अंशु कुमारी पहले से तीसरे स्थान पर रही. वही अंडर-14 अंतर्गत 600 मीटर दौड़ में मवि स्वर्णालता खरगा की छोटी रानी पहले, हेकाक इंस्टीट्यूट की खुशी कुमारी दूसरे एवं मवि बंगलागढ़ की छात्रा प्रीति कुमारी तीसरे स्थान पर रही. अंडर-16 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राज हाइ स्कूल के सज्जन कुमार प्रथम, मुकुंदी चौधरी उवि के शिवम कुमार द्वितीय एवं उवि सुंदरपुर बेला के सौरभ कुमार तीसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद के अंडर-16 बालक वर्ग में मवि हेकाक की पूजा कुमारी, पहले एवं मवि रहमगंज की राजनंदिनी दूसरे स्थान पर रही, जबकि इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में मवि बाजितपुर के मो. साहिल प्रथम, प्लस टू पूर्वांचल उवि के उत्सव दूसरे एवं मवि बीरा सुंदरपुर के सुमन कुमार तीसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद के अंडर-14 अंतर्गत बालिका वर्ग में मवि सैदपुर की जीविका कुमारी प्रथम, मवि अलीगंज की वैष्णवी कुमारी दूसरे एवं मवि शुभंकरपुर की मनीषा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में प्लस टू सुंदरपुर बेला उवि के प्रवीण कुमार प्रथम, प्लस टू रामनंदन मिश्र बालिका उवि के कौशल कुमार द्वितीय एवं एवं प्लस टू पूर्वांचल उवि के मयंक कुमार तीसरे स्थान पर रहे. क्रिकेट बॉल थ्रो के अंडर 14 के बालक वर्ग में मवि हेकाक के प्रियांशु कुमार प्रथम, मवि रामगंज के गौरव कुमार दूसरे एवं प्लस टू पूर्वांचल उवि के मयंक कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रतियोगिता के अंडर 16 बालक वर्ग में राज हाइ स्कूल के सर्वेश कुमार पहले, मवि रामगंज के उदय राज दूसरे एवं पूर्वांचल उवि के मानस कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इसी स्पर्धा के अंडर 14 बालिका वर्ग में मवि स्टेशन रोड की खुशी गुप्ता, मवि के बिशनपुर की आफरीन एवं मवि सैदपुर की अंजना कुमारी क्रमश पहले से तीसरा स्थान पर रही. सभी विजेता छात्र-छात्राओं को नगर बीइओ करुणा कश्यप ने पुरस्कृत किया. संचालन में खेल संयोजक, निर्णायक मंडली एवं प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल राजकुमार महासेठ की अहम भूमिका रही. संचालन प्रधानाध्यापक अरुण कुमार साह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है