दरभंगा. मैसूर (बेंगलुरु) के लिए समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब यह विशेष ट्रेन 30 अगस्त तक चलेगी. स्वाभाविक रूप से यात्रियों को इससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. यह गाड़ी सप्ताह में एक दिन चलायी जा रही है. दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को 06212 नंबर से यह स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त तक चलेगी. वहीं 06211 नंबर से मैसूर से इसका परिचालन प्रत्येक मंगलवार को 26 अगस्त तक होगा. बता दें कि जून महीने तक ही इस ट्रेन के परिचालन की पूर्व में घोषणा की गयी थी, लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इसके परिचालन अवधि को बढ़ा दिया है. उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु के लिए दरभंगा से मात्र एक नियमित ट्रेन का परिचालन होता है. यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को दरभंगा जंक्शन से खुलती है. आलम यह होता है कि इस ट्रेन में किसी भी तिथि में आरक्षण यात्रियों को सहज रूप में नहीं मिल पाता. स्लीपर कोच से लेकर एसी के सभी श्रेणियों के तमाम बर्थ अधिकांश दिन बुक ही मिलते हैं. यही वजह है कि इस विशेष ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को थोड़ी सी राहत मिली है. यहां बता दें कि बेंगलुरु तथा इसके निकट के इलाके में बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के लोग रोजी-रोटी अथवा अध्ययन-अध्यापन के लिए रहते हैं. लिहाजा आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में ज्यादा रहती है. ऐसे में मात्र एक साप्ताहिक नियमित ट्रेन के परिचालन की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. पटना से बड़ी संख्या में यहां के यात्रियों को सफर करना पड़ता है. बेंगलुरु जाने वाली बागमती एक्सप्रेस को दैनिक करने की सालों से मांग उठ रही है. सांसद गोपालजी ठाकुर भी इसके लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन इसमें सफलता अबतक नहीं मिल सकी है. इसका कारण स्टेबलिंग लाइन एवं वाशिंग पिट की कमी बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है