दरभंगा. लनामिवि में सिंडिकेट की बैठक 19 जुलाई की शाम पांच बजे से कुलपति के आवासीय कार्यालय के सभाकक्ष में बुलाई गई है. इससे पूर्व सिंडिकेट की बैठक जनवरी में हुई थी. कुलपति के आदेश से कुलसचिव द्वारा जारी सूचना में सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि को ससमय बैठक में भाग लेने की कृपा करें. यह भी कहा गया है कि कार्य-सूची बैठक शुरू होने से पूर्व सदस्यों को हस्तगत करा दी जाएगी. बिना कार्य सूची दिये ही बैठक में आमंत्रित करना शिक्षाकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकर इसे प्रावधान के विपरीत बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है