दरभंगा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने विकास मित्रों के साथ प्रेक्षागृह में संवाद किया. विकास मित्र को बीएलओ से संपर्क कर सर्वप्रथम अपने और अपने परिवार के मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरने का निर्देश दिया. कहा कि महादलित टोलों में जानकारी के अभाव में विशेष गहन पुनरीक्षण में किसी का नाम नहीं छूटे, यह सभी विकास मित्र सुनिश्चित करेंगे. यदि किन्हीं का नाम विकास रजिस्टर में है, तो वह दस्तावेज मान्य होगा.
बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों के संबंध में जानकारी ली. बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विकास मित्र का नैतिक दायित्व है कि सभी महादलित टोला में आज ही से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है