24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga :छात्रा को क्रिकेट के विकेट से शिक्षक ने पीटा

छात्रा रूपनारायण मंडल की पुत्री सुनैना कुमारी की एक शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने से उसके पैर में गहरी चोट आने का मामला सामने आया है

मनीगाछी. थाना क्षेत्र के महथौर पंचायत के पुतई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतई की छठी वर्ग की छात्रा रूपनारायण मंडल की पुत्री सुनैना कुमारी की एक शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने से उसके पैर में गहरी चोट आने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को स्कूल खुलने के बाद वरीय शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने छात्रा से स्कूल परिसर में पेड़ से गिरे हुए पत्ते को साफ करने को कहा. छात्रा सुनैना ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसी पर शिक्षक अनिल ने उसे क्रिकेट खेलने वाले विकेट से पीट दिया. इसमें उसके पैर में गंभीर चोट आ गयी. परिजनों को जानकारी मिलने पर बच्ची को लेकर पीएचसी पहुंचे जहां बच्ची का इलाज कराया जा रहा है. परिजनों द्वारा इस संबंध में थाना में भी आवेदन दिया गया है. प्रभारी बीइओ शैलेंद्र कुमार यादव ने घटना की जानकारी मिलने की बात कही. कहा कि शनिवार को स्कूल खुलने पर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी. वहीं शिक्षक ने ऐसी घटना से इनकार किया है. वहीं परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जांच भी की है. इस संबंध में मनीगाछी थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel