26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbnahga News: न्यायादेश लागू कराने को लेकर आंदोलन करेगा शिक्षक संघ

Darbnahga News:राघवेंद्र शर्मा न्यायादेश को लेकर टीचर्स क्लब के नेतृत्व में गुरुवार को लहेरियासराय धरना स्थल पर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने धरना दिया.

Darbnahga News: दरभंगा. राघवेंद्र शर्मा न्यायादेश को लेकर टीचर्स क्लब के नेतृत्व में गुरुवार को लहेरियासराय धरना स्थल पर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने धरना दिया. क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के चंदेश्वर चौबे, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के शहनवाज आलम आदि शिक्षक नेताओं ने कहा कि विगत दो वर्ष से शिक्षकों को इस लाभ से वंचित किया जा रहा है. जिले के नियमित शिक्षक अब आंदोलन के मूड में आ चुके हैं. इसे लेकर समन्वय समिति का गठन किया गया है. दो से तीन दिनों के अंदर समन्वय समिति की बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. पहले वरीय अधिकारी से मिला जाएगा. बात नहीं बनी तो जुलाई में आमरण अनशन होगा.

नियमावली ठीक से नहीं पढ़ रहे अधिकारी

डॉ मनोज कांत ने कहा कि अधिकारी नियमावली ठीक से पढ़ने के लिए तैयार नहीं है. कुछ लोग अधिकारियों को दिक् भ्रमित कर रहे हैं. इससे जिले के नियमित शिक्षकों का हित प्रभावित हो रहा है. डॉ महेश यादव ने कहा कि अधिकारियों को शिक्षकों के प्रति गुमराह किया जाता है.

न्यायादेश का लाभ नियमित शिक्षकों का हक

टीचर्स क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद ने कहा कि न्यायादेश का लाभ नियमित शिक्षकों का हक है. इस हक को लेकर रहेंगे. धरना में मनोज यादव, पवन यादव, विनय ठाकुर, राजेश यादव, डॉ महेश कुमार यादव, रूमान रूमी, आनंद पासवान, पुरुषोत्तम जायसवाल, रमेश शाह, सुधीर कुमार, नवीन कुमार, कैलाश प्रसाद, मदन कुमार झा, सुधीर कुमार पांडेय, अजय कुमार आदि शामिल थे. मांगों से संबंधित ज्ञापन विभिन्न अधिकारियों को सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel