Darbhanga News: जाले. थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को दूसरे समुदाय के एक नाबालिग किशोर द्वारा बलात्कार करने का आवेदन शनिवार को पीड़िता के पिता ने थाना में दिया. आवेदन में आरोप लगाया है कि दोनों अपने-अपने मवेशियों को चराने गांव के बगल के आम के बागीचा में गये थे. बागीचा के रखवाले बलात्कार की सूचना किशोरी के पिता को दी. पिता मौके पर पहुंचे. पुत्री से जानकारी ली. इसकी जानकारी सरपंच को दी. पीड़िता की मां के कहने पर थाना में भी आवेदन दिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात का जिम्मा एसआइ प्रियंका कुमारी को सौंपा गया है. प्रियंका पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच ले गई. एसडीपीओ सदर टू एसके सुमन के नेतृत्व में पुलिस गांव में विधि-व्यवस्था की निगरानी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है