21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जलार्पण के लिए बाबा कुशेश्वर की नगरी में पहुंचे श्रद्धालु, जयघोष से गूंज रहा इलाका

Darbhanga News:सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर शिवनगरी कुशेश्वरस्थान में रविवार से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर शिवनगरी कुशेश्वरस्थान में रविवार से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. संभावित भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन व न्यास समिति ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर रखी है. दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी तय मानी जा रही है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों व न्यास समिति ने पुख्ता व्यवस्था की है. शिवनगरी में भीड़ से बचने के लिए पूर्व की भांति बस सहित सभी प्रकार के भारी वाहनों को सतीघाट में ही बेरिकेडिंग कर रोकने का निर्देश दिया गया है. वहीं पाड़ो दर्शनिया में टेम्पो समेत छोटे चार चक्का वाहन को रोका जायेगा. श्रद्धालुओं को वहां से पैदल मंदिर पहुंचना होगा. बाइक सवार के भी असमा पुल से आगे बढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा. इन सभी स्थानों पर बैरियर लगाकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. सुरक्षा को लेकर मंदिर के गर्भगृह, परिसर, चंद्रकूप, शिवगंगा घाट समेत बाजार में पुलिस बल तैनात हैं. इसके अलावा जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन पर हर गतिविधि पर रखने के लिए विशेषज्ञ को बैठाया जाएगा. गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में बनाये गये घुमावदार बेरिकेडिंग से होकर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को अलग-अलग कतार में मंदिर परिसर में प्रवेश कराने की व्यवस्था है. जलाभिषेक के बाद श्रद्धालु गर्भगृह के दक्षिणी व मंदिर परिसर के पश्चिमी द्वार से बाहर निकलेंगे. इधर सोमवारी पूजा के लिए रविवार की दोपहर बाद से ही दूर-दराज से श्रद्धालुओं के साथ-साथ दण्ड प्रणाम करते शिव भक्त मंदिर पहुंचने लगे. सोमवारी पूजा को लेकर मंदिर, परिसर सहित शिवगंगा घाट, धर्मशाला की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. रंग-बिरंगे फूल व बिजली के झालर से मंदिर व मुख्य द्वार को सजाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel