Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला एवं उसके 10 वर्षीय पुत्र को मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी टेंपो चालक बहला- फुसलाकर भगा ले गया. महिला अपने घर से 50 हजार रुपये नकद, सोना- चांदी के जेवर समेत अन्य कीमती सामान दो बड़े बैग में लेकर टेंपो चालक के साथ चली गयी. महिला के पति ने एक बार इस टेंपो चालक को पत्नी को नैहर से ससुराल पहुंचाने की जवाबदेही दी थी. उस सफर ने महिला एवं टेंपो चालक को एक-दूसरे के करीब ला दिया. मोबाइल पर बाद में दोनों की बातें होने लगी. इसी का परिणाम दोनों का फरार हो जाना बताया जा रहा है.
पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पति ने टेंपो चालक महेश महतो के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. उसने कहा है कि नकद रुपये एवं सोना- चांदी सहित अन्य कीमती सामान बेटी की शादी के लिए जमा कर रखा था. वह सूरत में मजदूरी करता है. पांच जुलाई को घर का हाल-चाल जानने के लिए पत्नी को फोन किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था. फिर घर के बगल की भाभी को फोन किया, तो पता चला कि बेटे के साथ पत्नी मायके गयी है. मायके में फोन करने पर पता चला कि वह वहां नहीं है. अन्य रिश्तेदारों से भी जानकारी ली, पर पत्नी का पता नहीं चला. वह भागा-भाग सात जुलाई को गांव पहुंचा. पाया कि पुत्र एवं पत्नी सहित घर का कीमती सामान गायब है. पता करने पर जानकारी मिली कि वही ऑटो चालक उसकी पत्नी और बच्चे को ले गया, जिसकी सेवा वह एक बार पहले लिया था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है