Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में एक किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव पंखे के सहारे झूलता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान लाल बाबू सहनी के 17 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे थाना को सूचना मिली कि एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ है. सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा पीयूष कुमार के साथ वहां पहुंचे. थानाध्यक्ष ने कहा की हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. युवक अपने घर में अकेले रह रहा था. उसके माता-पिता सहित भाई-बहन एपीएम थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में रहते हैं. वहां मृतक का ननिहाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है. कुछ दिन पूर्व कौशल की बहन भी आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही माता-पिता सहित सभी लोग शहर आ गए. बताया जाता है कि कौशल नशे का आदी था. घर की चौकी पर सल्फास का एक पैकेट भी रखा हुआ था, लेकिन वह खुला हुआ नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है