25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नवोदय स्कूल के आठवीं के छात्र मुखिया पुत्र की पंखे से लटकती मिली लाश

Darbhanga News:पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस में आठवीं कक्षा के छात्र जीतन गौतम (13) का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में पंखे से झूलता हुआ मिला.

Darbhanga News: केवटी. पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस में आठवीं कक्षा के छात्र जीतन गौतम (13) का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में पंखे से झूलता हुआ मिला. शव को पंखे से उतार कर पुलिस अपने वाहन से ले जा रही थी, इसी दौरान भीड़ पुलिस वाहन को घेरकर प्रदर्शन करने लगी. मृतक की मां केवटी पंचायत की मुखिया रुबी कुमारी व पिता संतोष कुमार साहु ने बताया कि रैयाम पुलिस बिना हमलोग को विश्वास में लिए बिना ही शव को लेकर जा रही थी. परिजनों का आरोप था कि बिना एफएसएल की टीम पहुंचे ही रैयाम पुलिस साजिश के तहत शव को ले जा रही थी. मुखिया रुबी ने बताया कि पुत्र की साजिश के तहत हत्या कर शव पंखे से लटका दिया गया. मेरे पुत्र को स्कूल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी जानकारी मुझे दिया करता था. सोमवार की रात भी उसने प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. हमलोगों ने उसे समझा कर कहा था कि मंगलवार को स्कूल पहुंच रहे हैं. इसके बाद घटना की जानकारी मिली. उन लोगों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया. इधर जानकारी मिलते ही सीटी एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ सदर टू कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन पहुंचे. स्थिति को काबू में लिया. लोगों को समझा बुझाकर शव को पुलिस वाहन से पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा.बताया जाता है कि स्कूल प्रशासन ने रैयाम पुलिस को करीब पौने ग्यारह बजे सूचना दी. रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे. वहीं इसकी खबर परिजनों को मिलते ही परिजन भागे-भागे स्कूल पहुंचे. आस-पास गांव के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. बता दें कि मृतक जीतन गौतम की बड़ी बहन आंचल कुमारी भी इसी वर्ष पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी से मैट्रिक पास हुई है.

फिर से शव को पंखे में लटकाया गया

रैयाम पुलिस को बिना एफएसएल टीम के आये शव को पंखे से उतराना मंहगा साबित हुआ. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को घेरकर जोरदार ढंग से पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. खासकर रैयाम पुलिस को प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. फिर एफएसएल टीम के आने पर फिर एक बार शव को ले जाकर पंखे से लटकाया गया. इसके बाद जांच की गयी. तब जाकर मामला शांत हो सका.

पुलिस छावनी में तब्दील रहा घटनास्थल

मोके पर सीटी एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जिला से पहुंचे सुरक्षा बल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. इसमें केवटी पुलिस, रैयाम पुलिस, एसडीपीओ सदर टू कमतौल, सर्किल इंस्पेक्टर कमतौल शामिल थे. वहीं एसडीओ विकास कुमार, बीडीओ सुश्री रूखसार भी पहुंचे.

चीत्कार से माहौल गमगीन

मृतक की मां के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. बड़ी बहन आंचल कुमारी, भाई मुकुंद कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं पिता के साथ दादा बद्री साहु, दादी फूलों देवी, चाचा अजय साहु, अशोक साहु की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे.

कहते हैं प्राचार्य

प्राचार्य मो. शाकीर ने बताया कि स्कूल में रैगिंग नहीं होता है. हम जांच के लिए तैयार हैं. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य बिंदुओं पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel