Darbhanga News: दरभंगा. मैथिली के वरिष्ठ गीतकार मणिकांत झा रचित मणिशृंखला की 39वीं पुस्तक विषहरिमणि का लोकार्पण शनिवार को विद्यापति सेवा संस्थान के सभागार में किया गया. डॉ एडीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह में धीरेन्द्र कुमार झा, डॉ विद्यानाथ झा, वेदानंद मिश्रा, विष्णु कुमार झा, आशीष कुमार मिश्रा, वाचस्पति ठाकुर सुजीत, राजीव कुमार झा, ममता ठाकुर आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में डॉ विद्यानाथ झा ने कहा कि मणिकांत झा की प्रतिभा के पीछे ईश्वरीय शक्ति कार्य कर रही है. ये सिर्फ विद्या और धर्म की लालसा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी का फल है कि इतने कम अवधि में मणि शृंखला अंतर्गत उनकी 39 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. विष्णु कुमार झा ने कहा कि विषहरिमणि मिथिला के पारंपरिक गीतों के तर्ज पर लिखित नये गीतों की पुस्तक है. वेदानंद मिश्र ने मणिकांत झा के रचना संसार को मिथिला की गौरवशाली संस्कृति का संवाहक बताया. धीरेन्द्र कुमार झा, आशीष कुमार मिश्रा आदि ने भी विचार रखा. मौके पर पुस्तक में संकलित गीतों को ममता ठाकुर, सुषमा झा, दीपक कुमार झा, गजेन्द्र नारायण झा, जानकी ठाकुर, जया कुमारी, वीणा झा सहित अनेक कलाकारों ने पारंपरिक सुर में सस्वर प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मणिकांत झा ने मणिशृंखला के पाठकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. कार्यक्रम में फूल चंद्र झा प्रवीण, श्रवण कुमार झा, विवेक आनंद, विनोद कुमार झा, नीलम झा, अंजू कुमारी, भरोसा देवी, सुधा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है