मुजफ्फरपुर की दो महिला समेत पांच नामजद
सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक पर बैठा कर एक नाबालिक लड़की को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर लड़की के पिता ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. इसमें सिंहवाड़ा निवासी मंजेश कुमार साह, संतोष कुमार साह, सीताराम साह, मुन्नी देवी एवं मुजफ्फरपुर जिले की कांटा निवासी राधा देवी तथा जजुआर निवासी अंजली देवी को नामजद किया गया है. पुलिस को बताया है कि अहले सुबह लगभग चार बजे जगा, तो देखा कि पुत्री घर में नहीं है. खोजबीन के बाद पता चला कि गांव का ही मंजेश कुमार साह बाइक से उसके घर के पास आया था और लड़की का अपहरण कर लिया है. पिता का कहना है कि उसने पूर्व में भी कई बार लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. जब इस संबंध में मंजेश के परिजनों से बात की, तो परिजनों ने बदसलूकी की. कहा है कि मंजेश की बहन जजुआर निवासी अंजली देवी एवं कांटा निवासी राधा देवी की भी इसमें संलिप्तता है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है