Hayaghat Vidhan Sabha Chunav 2025: दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बलहा गांव में राजद ने तेजस्वी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता राधे यादव तथा संचालन प्रखंड अध्यक्ष रइस अहमद सिद्दीकी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि वे तेजस्वी यादव का संदेश लेकर पहुंचे हैं. अब चुप नहीं रहना है. 20 वर्षों की बीजेपी-जेडीयू सरकार ने बिहार को छलने और ठगने का अड्डा बना दिया है.
जनता पर महंगाई का बोझ
उदय शंकर ने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर जनता पर महंगाई का बोझ लादा गया. जनता की गाढ़ी कमाई से भरा सरकारी खजाना अगर गरीबों के लिए नहीं खुला, तो तेजस्वी की नीति ही आशा की किरण है. उदय शंकर ने लोगों के कल्याण के लिये तेजस्वी यादव की ओर से की गयी घोषणाओं की जानकारी लोगों को दी. अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान, जिला परिषद सदस्य रंजना कुमारी शाह, प्राण रंजन मिश्रा, मुकेश दास, बबलू यादव, दीपक सहनी, दीपक पासवान, मोहन यादव आदि मौजूद थे.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है