23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: स्लॉट के मुताबिक विमानन कंपनी नहीं दे रही सेवा, यात्री परेशान

Darbhanga News:डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च माह में समर शेड्यूल जारी किया गया था.

Darbhanga News: दरभंगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च माह में समर शेड्यूल जारी किया गया था. इसके तहत दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों के आवाजाही होनी थी, लेकिन यह कागज पर ही सिमट कर रह गया. शेड्यूल जारी होने के बावजूद एयरलाइंस की ओर से इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. खासकर स्पाइसजेट की ओर से स्लॉट लेने के बाद भी विमानों के परिचालन में लापरवाही बरती जा रही है. गुरुवार को कंपनी ने केवल मुंबई के लिये दो विमानों की सर्विस दी, जबकि स्लॉट के मुताबिक स्पाइसजेट को रोजाना आठ प्लेन का परिचालन करना है. इसमें दिल्ली के लिये दो- दो यानी चार एवं मुंबई व बेंगलुरु के लिये दो- दो यानी चार विमान की उड़ान निर्धारित था.

अकासा को दिल्ली व मुंबई के लिए देना है सर्विस

नयी कंपनी अकासा की ओर से भी वर्तमान में केवल दिल्ली के लिये दो विमानों का परिचालन किया जा रहा है. अगले माह जुलाई से कंपनी द्वारा मुंबई के लिये उड़ान शुरू की जानी है. इसके लिये बुकिंग प्रारंभ कर दी गयी है. विदित हो कि अकासा को दिल्ली के लिये दो- दो यानी चार व मुंबई के लिये दो फ्लाइट की सर्विस देनी है. कंपनी को स्लॉट के मुताबिक दिल्ली के लिये सेवा प्रारंभ करनी है. विदित हो कि केवल इंडिगो द्वारा ही स्लॉट के मुताबिक सर्विस दी जा रही है.

गुरुवार को मात्र 10 विमानों की हुई आवाजाही

गुरुवार को दरभंगा से केवल 10 विमानो की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली के लिये दो- दो यानी चार, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये छह प्लेन उड़े. बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा ठप रही. विदित हो कि स्लॉट के मुताबिक दरभंगा से रोजाना 22 विमानो की आवागमन होना है. जानकारी के अनुसार मुंबई के लिये स्पाइसजेट का विमान करीब सवा घंटे देरी से उड़ा. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel