Darbhanga News: कमतौल. भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप से एक ओर जहां आसमान से आग बरस रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश नहीं होने से भू-गर्भीय जलस्तर नीचे खिसकता जा रहा है. इस वजह से नगर पंचायत कमतौल अहियारी में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नगर पंचायत कमतौल अहियारी के वार्ड 11 में दो-चार नहीं एक दर्जन से अधिक चापाकल सूख गये हैं. पेयजल के लिए हाहाकार मचने लगा है. वार्डवासियों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. वार्ड निवासी राम लखन महतो, सुखदेव महतो, मुकेश दास, नारायण दास, संगीता देवी, भोली देवी, रामबाबू दास, राजेश महतो आदि ने बताया कि इस मुहल्ले में एक दर्जन से अधिक चापाकल सूख गए हैं. बांकी भी हांफ ही रहे हैं. दो-चार दिन और बारिश नहीं हुई तो सभी चापाकल से पानी निकलना बंद हो जायेगा. वार्ड 11 के पार्षद अभिषेक महतो ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी इसी वार्ड में है. वार्ड के एक मुहल्ले में एक दर्जन से अधिक चापाकल सूख चुके हैं, कई बंद होने के कगार पर हैं. लोगों को घर से दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. इस हालत में मवेशियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की समस्या गंभीर होती जा रही है. नगर पंचायत की ओर से तीन दिनों से सुबह और शाम टैंकर से पानी की आपूर्ति हो रही है. इससे फिलहाल पेयजल की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. वार्ड पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत के कई वार्ड जिसमें नौ और 10 भी शामिल हैं, कमोबेश यही स्थिति है. लगातार चापाकल सूखने और सूखने के कगार पर पहुंचने की शिकायत मिल रही है. वार्ड 11 के पार्षद महतो व वार्ड 10 के पार्षद रौशन कुमार प्रिंस ने बताया कि पेयजल संकट के बीच हर घर नल का जल योजना किसी काम की नहीं रह गयी है. लाखों की यह योजना शोभा की वस्तु बन कर रह गई है. नगर पंचायत कमतौल अहियारी के वार्ड नौ, 10 और 11 में कुल नौ नल जल योजना का टावर लगा है. विभिन्न कारणों से इससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बताया कि चापाकल सूखने की शिकायत पर गत वर्ष पीएचइडी की ओर से कुछ चापाकलों की मरम्मत करायी गयी, परंतु इस वर्ष सूचना देने के बावजूद कोई देखने तक नहीं आया है. ग्रामीण विश्वनाथ ठाकुर, सुजीत कुमार, शंभु साह, मदन महतो, शिवजी महतो, कारी पासवान, रंजीत दास ने बताया वर्ष 2024 में भी नगर पंचायत कमतौल अहियारी के तीन वार्डों में जलस्तर के नीचे जाने से दो दर्जन से ज्यादा चापाकल सूख गये थे. वही स्थिति इस बार भी उत्पन्न हो गयी है. बताया गया है कि वार्ड 11 में रामलखन महतो, रामबाबू दास सहित एक दर्जन लोगों के घरों के चापाकल के सूख चुके है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है