Darbhanga News: दरभंगा. माधोपट्टी पंचायत में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच दो दिन तक लगातार विवाद को स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले दिन हुए विवाद व मारपीट के बाद पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी जाती, तो संभव था कि दूसरे दिन मारपीट की बड़ी घटना नहीं होती. दोनों पक्ष आपस में नहीं भिड़ जाते. मुहर्रम के दिन दोनों पक्ष के बीच हुए विवाद के बाद कमतौल थाना की पुलिस वहां पहुंची. हालांकि कुछ देर के बाद मामला शांत होता देख, पुलिस चली गयी. कमतौल थानाध्यक्ष ने दोनों टोला के बीच पुलिस को प्रतिनियुक्त करना उचित नहीं समझा. दूसरे दिन विवाद शुरू होने पर कमतौल थानाध्यक्ष को लोगों ने कई बार फोन भी किया, हालांकि फोन रिसीव नहीं हुआ. दूसरे दिन वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची. इसके बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि मुहर्रम के दिन सुन्दरपुर व कबाड़ीटोला के लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया था. घटना की सूचना कमतौल पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं थी. दूसरे दिन एक बार फिर दोनों टोला के बीच विवाद हो गया. जमकर मारपीट हुई. इसमें लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिले के वरीय अधिकारी के निर्देश पर कमतौल थाना की पुलिस वहां पहुंची. छापेमारी करते हुए एक पक्ष के 11 लोगों को गिरफ्तार की. स्थिति को सामान्य रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई. दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लोगों का कहना है कि पहले दिन की घटना के बाद ही वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति हो गयी रहती तो यह नौबत नहीं आता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है