Darbhanga News: सिंहवाड़ा. प्रखंड फेयर प्राइस एसोसिएशन के बैनर के तले प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण विक्रेताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. आठ सूत्री मांगो के समर्थन में आयोजित धरना के बाद मार्च निकालकर बीडीओ अमरेन्द्र पंडित को ज्ञापन सौंपा. मांगों के समर्थन में 22 जुलाई को विधानसभा घेराव के लिए एकजुट होने की बात कही. मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर नारेबाजी की. संघ के अध्यक्ष महेश्वर साह उर्फ महादेव साह की अध्यक्षता व सचिव एहतेशाम रिजवी के संचालन में आयोजित सभा में वक्ताओं ने जन वितरण विक्रेताओं की उपेक्षा का आरोप सरकार पर लगाया. कहा कि सरकार हमें मामूली कमीशन पर कार्य करने को विवश कर रही है. अन्य प्रदेशों में डीलरो को मानदेय की भी व्यवस्था है. सरकार से सरकारी सेवक का दर्जा देने, कम से कम तीस हजार रुपये मानदेय देने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि कार्ड बनाने का कार्य हम लोग सरकार के निर्देश के अनुसार करते आए हैं. कोविड-19 के समय भी जान हथेली पर रखकर लोगों को खाद्यान्न की आपूर्ति की थी. सभा को रामरेखा तिवारी, बदरे आलम, अशोक सहनी, दिनेश पासवान, रीता देवी, अब्दुल कलाम, विक्की कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है