Darbhanga News: दरभंगा. राज्य स्तर पर सोशल मीडिया में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर डीएम राजीव रौशन ने उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. बाद में उप निदेशक ने सोशल मीडिया में किये कार्य को लेकर कार्यालय कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने को लेकर जिले के सोशल मीडिया हैंडल से लाइव प्रसारण और सटीक, सही और अद्यतन कार्यकलापों के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर प्रदेश में जिले को पहला स्थान मिला है. उप निदेशक सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं सरकार की सकारात्मक छवि बनाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यक हो गया है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जिला प्रशासन द्वारा संचालित डीएम दरभंगा का फेसबुक तथा ट्विटर पेज फॉलो करें. डीएम से सम्मानित होने के बाद उप निदेशक ने सहयोगी के तौर पर कार्य करने वाले राजेश कुमार एवं मनीष कुमार आनन्द को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है