24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : मुहर्रम खेल के दौरान जेसीबी चालक को पीटकर किया अधमरा

मोरो थाना क्षेत्र के अरैला गांव में गुरुवार की देर रात सड़क पर मुहर्रम के खेल में युवकों ने जेसीबी ड्राइवर को बुरी तरह पीट दिया.

हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के अरैला गांव में गुरुवार की देर रात सड़क पर मुहर्रम के खेल में युवकों ने जेसीबी ड्राइवर को बुरी तरह पीट दिया. गंभीर हाल में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फर्द बयान लेने पहुंची बेता थाना की पुलिस को भी शुक्रवार को वापस जाना पड़ा क्योंकि जेसीबी ड्राइवर बेहोशी की हालत में 15 घंटे से ज्यादा समय से है. इधर घटना की गंभीरता को समझते हुए मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती ने शुक्रवार सुबह ही आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाकर गांव में तैनात कर दिया. सुबह पुलिस इंस्पेक्टर अनोज कुमार भी पहुंचे. पूर्व मुखिया विकास यादव के दरवाजे पर दोनों पक्षों को समझाकर शान्तिपूर्वक मुहर्रम मनाने पर सहमति बनी. थानाध्यक्ष के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है. परिजनों के अनुसार जय नारायण यादव के 26 वर्षीय पुत्र जेसीबी ड्राइवर संतोष यादव गुरुवार की देर रात जेसीबी लेकर चौड़ से अपने घर आ रहा था. गांव में बिकाऊ यादव के घर के सामने सड़क पर गांव की ओर से लाठी खेलते हुए मुहर्रम के लिए माटी लाने जा रहे थे. वहीं पर जेसीबी ड्राइवर द्वारा साइड मांगने पर कुछ उपद्रवी ने पहले तो पत्थर से हमला किया. इससे ड्राइवर का सिर फट गया. ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. फिर उपद्रवियों ने लाठी-डंडे से जेसीबी को क्षतिग्रस्त करते हुए संतोष की बुरी तरह पिटाई की. आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद संतोष को छोड़ा. फिर उसे डीएमसीएच ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel