Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवगंगा में डूबने से गंभीर 18 वर्षीय युवक की मौत मंगलवार की अहले सुबह इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के गौसाघाट निवासी सूर्यदेव यादव के 18 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि अजित बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा करने दूसरी सोमवारी पर आया था. सुबह करीब छह बजे वह शिवगंगा घाट पर स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. उसे डूबते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. वहां स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने लगभग 15 मिनट बाद काफी मशक्कत से उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे सतीघाट पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि उसे बिरौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे उसकी मौत हो गयी. अजित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक दो भाई व एक बहन में छोटा था. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवगंगा में काफी अधिक पानी है, परंतु किसी तरह का निशान या बेरिकेडिंग नहीं होने के कारण यह घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है