23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जलसंकट का समाधान नहीं होने पर महागठबंधन ने किया प्रदर्शन

Darbhanga News:छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने राजद प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया.

Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र में भीषण जलसंकट के निदान सहित अन्य छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने राजद प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. मौके पर कांग्रेस नेता मिथिलेश चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकर सभी मुद्दों पर विफल साबित रही है. भीषण जलसंकट से लोग परेशन हैं, लेकिन अनुमंडल प्रशासन जलापूर्ति करने में विफल है. उन्होंने कहा कि 22 दिन पहले महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने एसडीओ से मिलकर इसके निदान की गुहार लगायी थी, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी इसके प्रति उदासीन हैं. बाध्य होकर महागठबंधन कार्यकर्ताओ को धरना देना पड़ा है. वहीं राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि क्षेत्र में जलसंकट को शीघ्र दूर नहीं किया गया तो महागठबंधन कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे. राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के सभी 243 वार्डों में लगे नल-जल बंद पड़े हैं. पीएचइडी अभियंताओं की मिलीभगत से नल-जल मरम्मत के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर, कांग्रेस नेता हैदर अली खान, राजद नगर अध्यक्ष ग्यासुद्दीन, सीपीआइ के रामधनी झा, सीपीएम के शैलेंद्र मोहन ठाकुर आदि भी संबोधित किया. अंत में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. ज्ञापन में सभी पंचायतों में शीघ्र जलापूर्ति बहाल करने, बेनीपुर को सूखा क्षेत्र घोषित करने, किसानों का बिजली बिल माफ करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel