Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने रविवार को शहर के वार्ड संख्या 37 व 40 में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. वार्ड संख्या 40 के सैदनगर अभंडा में मंत्री सरावगी ने अपने ऐच्छिक कोष से सत्यप्रकाश झा के घर से आशुतोष कुमार के घर तक निर्मित पथ सह नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. वहीं वार्ड संख्या 37 के इमामबाड़ी में 47 लाख 27 हजार रुपये की लागत से मोहन गोस्वामी के घर से चंदन गुप्ता होते हुए सुरेश प्रसाद के घर तक बनने वाले नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है. चाहे वह बिजली की सुविधा हो, वृद्धजन और असहायों के लिए पेंशन योजना या फिर मूलभूत सुविधाओं का निर्माण, सरकार हर क्षेत्र में समर्पित होकर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया, वहीं एक करोड़ को रोजगार देने का लक्ष्य है. महिलाओं और किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ सीधे जमीन तक पहुंच रहा है. मौके पर उप महापौर नाजिया हसन, पार्षद रियासत अली, राजू तिवारी, संतोष कुमार पोद्दार, जगरनाथ सहनी, अविनाश सहनी, विनोद महतो, अखलेश सिंह, श्रवण महतो, रामू पासवान, पवन पासवान, सुजीता पासवान, अविनाश सहनी, अरुण रजक, संतोष सिंह, प्रदीप मंडल, चंदन गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है