Darbhanga News: हायाघाट. कार्यकर्ताओं के ऐतराज पर समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने अपने सांसद प्रतिनिधि कमलेश कुमार मंडल को बदल दिया है. सहोड़ा निवासी पंकज कुमार चौधरी को अपना प्रतिनिधि बनाया है. इस पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. खुशी जतानेवालों में जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भुनाथ झा, युवा जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता शैलेंद्र चौधरी, पंसस रंजीत पासवान, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, परमानन्द झा, दीपक झा, जयनाथ लाल देव, युवा प्रखंड अध्यक्ष हरिओम लाल देव, मिंटू लाल देव, घनश्याम चौधरी, महानन्द चौधरी, अभिलेश चौधरी, मनोज राम, अजय राम, रामाशीष पासवान आदि शामिल हैं. मालूम हो कि सांसद ने कुछ माह पहले विभिन्न प्रखंडों में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया था. इसमें हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के लिए जदयू नेता कमलेश कुमार मंडल को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया था, लेकिन प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस पर ऐतराज जताया था. कार्यकर्ताओं का कहना था कि कमलेश बहेड़ी प्रखंड से आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है