Darbhanga News: बहादुरपुर. खराजपुर में मुखिया अभयनाथ मिश्र के आवास पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया. अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष गोपाल कुमार मिश्र व ललित ने संयुक्त रूप से की. इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही पौधारोपण भी किया. मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने व विस चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाने का आह्वान किया. कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत का रास्ता बूथ से ही निकलता है. बूथ मजबूत होगा तो भाजपा को जीत से कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकासवादी एजेंडे को हर घर तक पहुंचाने कि जिम्मेवारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विपक्ष का झूठ भ्रम जनता के बीच उजागर करने की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने पन्ना प्रमुख नियुक्ति, लाभार्थी संपर्क अभियान, घर-घर जनसंपर्क व बूथ समिति का गठन जैसे विषयों पर चर्चा की. वहीं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए को विजय दिलाकर प्रदेश में फिर से एनडीए सरकार बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान मंत्री ने सांसद के साथ आपातकाल की डायरी का लोकार्पण भी किया. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण, सांसद गोपालजी ठाकुर, हायाघाट के विधायक रामचन्द्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, राजेश रंजन, सोनी पूर्वे, श्रवण कुमार मिश्र, संगीता साह, राहुल पासवान, मीरा महतो, सचिन जैन, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, संतोष सिंह, संजीव गुप्ता, संजय ठाकुर, सुशील सिंह, हेमंत झा, खराजपुर के मुखिया प्रतिनिधि अभयनाथ मिश्र, राजीव मिश्र, अवधेश मिश्र, सपना भारती, मनोज कुमार झा, फुल कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है