Darbhanga News: केवटी. रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा ने स्वयं के बयान पर विगत आठ जुलाई को पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढी परिसर में भीड़ के द्वारा हंगामा करने के मामले में थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना के दो दिन बाद थानाध्यक्ष ने दर्ज मामले में जान-बूझकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने, सअनि कुमारी दिव्या, सुल्तान अहमद खान, पुलिस निरीक्षक कमतौल सुरेश राम के साथ गाली-गलौच, अभद्र व्यवहार करने, स्कूल के वर्ग कक्ष का शीशा फोड़ने का आरोप लगाते हुए 21 लोगों को नामजद किया है. 1500 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष हांसदा ने मृतक के चचेरे दादा गणेश साहु सहित रनवे पुरानी टोला निवासी राजा सहनी, संजय सहनी, सूरज सहनी, बैजनाथ साहु, राकेश कुमार साहु सहित दड़िमा हरिजन काॅलोनी के मुकेश कुमार राम, पैगंबरपुर, फुलकाही सहित आस-पास के गांव के 21 लोगों को आरोपित बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि विगत आठ जुलाई को पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढी के प्राचार्य मो. शाकीर की सूचना पर स्कूल के अरावली कनीय हाउस बालक के कमरे में पंखे से लटके छात्र मुखिया पुत्र जतिन गौतम के शव को उतारकर कर पुलिस वाहन में रखने पर भीड़ ने हंगामा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है