21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: समाज के ठेकेदारों ने किशोरी की इज्जत की कीमत लगायी 1.55 लाख रुपये

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की इज्जत की कीमत समाज के ठेकेदारों ने 1.55 लाख रुपये लगाकर रेप के मामले को रफा-दफा कर दिया.

Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की इज्जत की कीमत समाज के ठेकेदारों ने 1.55 लाख रुपये लगाकर रेप के मामले को रफा-दफा कर दिया. बताया जाता है कि पड़ोस के ही बिगड़ैल युवक ने 15 जुलाई की देर रात किशोरी को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जानकारी मिलते ही पीड़िता की मां ने गांव के लोगों को बताया. समाज के ठेकेदार, जनप्रतिनिधि ने मामले को समाज में ही बैठकर निबटा लेने की सलाह दी.

बताया जाता है कि पीड़िता का परिवार काफी गरीब है. पिता दैनिक मजदूरी तथा मां बकरी चराकर परिवार का भरण-पोषण करती है. भाई-बहन केरल में जीविकोपार्जन कर रहे हैं. घर पर सिर्फ मां-पिता ही रहते हैं. समाज के ठेकेदारों ने पीड़ित परिवार के घर पहरा लगा रखा है. किसी बाहरी व्यक्ति को उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है. कथित न्याय के लिए तीन बार बैठक हुई. अंतिम बैठक में निर्णय लिया गया है कि डेढ़ लाख रुपये पीड़ित परिवार को देकर मामला खत्म कर दिया जाये. शनिवार की शाम राशि देने का समय निर्धारित किया गया.

बताया जाता है कि आरोपित युवक मनबढ़ू है. एक जनप्रतिनिधि का निकट परिजन भी है. पीड़िता तथा आरोपित दोनों एक ही समुदाय से हैं. स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आरोपित ने इससे पहले भी दुष्कर्म की घटना को प्रखंड क्षेत्र के एक अन्य गांव में अंजाम दिया था. वह बिगड़ैल है. स्थानीय मुखिया ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. उपचुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधि के पति ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता की मां उनसे मिलने आयी थी. समाज के मुख्य लोगों ने डेढ़ लाख रुपये पीड़ित परिवार को शनिवार की शाम में देकर मामला समाप्त करा दिया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

दुष्कर्म की घटना की जानकारी नहीं है. इस बाबत कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

राहुल कुमार, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel