25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: अहल्यास्थान के प्रस्तावित विकास कार्यों को करेंगे क्रियान्वित : कौशल कुमार

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार रविवार की दोपहर तीर्थ स्थल अहल्यास्थान पहुंचे. अहल्या गहवर, रामजानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

Darbhanga News: कमतौल. डीएम कौशल कुमार रविवार की दोपहर तीर्थ स्थल अहल्यास्थान पहुंचे. अहल्या गहवर, रामजानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जाले प्रखंड के आरओ प्रवीण कुमार कर्ण, न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, कमतौल अहियारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह न्यास समिति के कोषाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, सदस्य उमेश ठाकुर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. दर्शन-पूजन के बाद न्यास के सदस्यों ने पाग- चादर से डीएम को सम्मानित किया. बातचीत के दौरान वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान अहल्यास्थान के विकास के लिए की गयी घोषणा और आवंटित राशि से प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि अहल्यास्थान को पर्यटकीय दृष्टि से उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग से 14 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये आवंटित हैं. स्थलीय विकास को लेकर भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इसके लिए आठ करोड़ 20 लाख 32 हजार 145 रुपये स्वीकृत है. मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा 15 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार होने की जानकारी भी दी गयी. न्यास समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने डीएम का ध्यान जर्जर मंदिर की ओर आकृष्ट कराया. जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू कराने का अनुरोध किया. कमतौल रेलवे स्टेशन के पुरबारी गुमटी पर ओवर ब्रिज एवं कमतौल स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने का अनुरोध किया गया. डीएम कुमार ने अहल्यास्थान के विकास कार्यों एवं मंदिर के विकास के लिए प्रस्तावित कार्यों को युद्ध स्तर पर क्रियान्वित किए जाने का आश्वासन दिया. साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को सभी लंबित कार्यों को ससमय निष्पादित करने के लिए सख्त निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel