Darbhanga News: बहादुरपुर. चालू माह में रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे की रौनक लौट आयी है. आमजन को जहां भीषण गर्मी से निजात मिली है, वहीं किसानों की व्यस्तता बढ़ गई है. वे खरीफ फसल की खेती में जुट गए हैं. किसान सुबह से ही अपने खेतों में मेढ़ को मजबूत करने एवं कदवा कराने में लग गए हैं. बता दें कि यह इलाका कृषि प्रधान है. यहां अधिकांश किसान प्रकृति पर ही निर्भर हैं. ऐसे में देर से ही सही शुरू हुई बारिश किसानों के लिए यह काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है. हालांकि जिले के अधिकांश प्रखंडों में कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हुई है.
कृषि विभाग के अनुसार जिले के पांच प्रखंडों में सबसे अधिक बारिश हुई है. इसमें कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हनुमाननगर, हायाघाट एवं बहेड़ी प्रखंड में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. साथ ही सदर, केवटी, अलीनगर, सिंहवाड़ा एवं तारडीह प्रखंड में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. चालू माह में सामान्य वर्षापात 296.50 मिलीमीटर के विरुद्ध 16 जुलाई तक जिले में औसतन 47.20 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड की गयी है.प्रखंड वर्षापात (मिली मीटर में)
अलीनगर 12.8बहादुरपुर 26.4बहेड़ी 66.6बेनीपुर 33.2बिरौल 49.9सदर 6.4गौड़ाबौराम 44. 9घनश्यामपुर 25.2हनुमाननगर 118.2हायाघाट 78.2जाले 20.6केवटी 10.6किरतपुर 48.2कुशेश्वरस्थान 139.8कुशेश्वरस्थान पूर्वी 113.0मनीगाछी 27.8सिंहवाड़ा 14.0तारडीह 14.6डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है