Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में 22 विषयों में 610 रिक्ति के विरुद्ध आयोजित पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 की लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का करीब 15 दिन बीतने को है, लेकिन विवि ने अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है. विलंब से छात्रों में विवि के प्रति आक्रोश पनपने लगा है. छात्रों का कहना है कि साक्षात्कार संबंधित विषय के पीजी विभागों में 24 जून से तीन जुलाई तक अलग- अलग विषयों के लिये अलग- अलग तिथि में हुई थी. फाइनल रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेदारी संबंधित पीजी विभागों की थी. जानकारी के अनुसार अधिकांश पीजी विभागों की ओर से अब तक परीक्षा विभाग को रिजल्ट उपलब्ध नहीं कराया है. गिने-चुने विषयों को छोड़ दिया जाय, तो अधिकांश में छात्रों की संख्या 100 के भीतर है. बावजूद साक्षात्कार का रिजल्ट 15 दिनों में भी पीजी विभाग तैयार नहीं कर पाया है.
रिजल्ट में विलंब से कोर्स वर्ग में नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया होगी प्रभावित
जानकारी के अनुसार रिजल्ट में जितना विलंब होगा, कोर्स वर्ग में नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया पूरा करने में उतना देर होगा. विवि सूत्रों की मानें तो कई विषय के पीजी विभागाध्यक्ष आरक्षण रोस्टर वाइज इंटरव्यू एवं क्वालिफिकेशनल अंक के साथ रिजल्ट तैयार नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण अब तक अधिकांश पीजी विभागों ने परीक्षा विभाग को रिजल्ट नहीं भेजा है.एजुकेशन विषय का अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का इंतजार
एजुकेशन विषय का साक्षात्कार भी अबतक नहीं हुआ है. साक्षात्कार की तिथि भी अभी तक निर्धारित नहीं हुई है. एजुकेशन में 40 सीटों के लिए 150 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का इंतजार है.इन विषयों में इतने अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार
जानकारी के अनुसार कुल 1738 अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होना था. इसमें पीएटी से छूट प्राप्त 428 एवं पीएटी उत्तीर्ण 1310 अभ्यर्थी शामिल हैं. वाणिज्य में 13 सीटों के लिए 105, प्रबंधन में चार सीटों के लिए 32, संगीत में 19 सीटों के लिए 22, अंग्रेजी में 70 सीटों के लिए 159, हिंदी में 50 सीटों के लिए 180, मैथिली में 25 सीटों के लिए 50, दर्शनशास्त्र में 37 सीटों के लिए 20, संस्कृत में 18 सीटों के लिए 16 तथा उर्दू में 24 सीटों के लिए 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. वनस्पति विज्ञान में 16 सीटों के लिए 33, रसायनशास्त्र में 61 सीटों के लिए 41, गणित में 22 सीटों के लिए 67, भौतिकी में 15 सीटों के लिए 29, जंतुविज्ञान में 38 सीटों के लिए 109, अर्थशास्त्र में 28 सीटों के लिए 61, भूगोल में 18 सीटों के लिए 69 अभ्यर्थी, इतिहास में 14 सीटों के लिए 210, गृहविज्ञान में नौ सीटों के लिए 22, राजनीति विज्ञान में 28 सीटों के लिए 169, मनोविज्ञान में 46 सीटों के लिए 119 तथा समाजशास्त्र में 15 सीटों के लिए 55 अभ्यर्थी का साक्षात्कार हुआ.कहतीं हैं अधिकारी
पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 के सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का रिजल्ट 30 जुलाई तक घोषित कर दिया जायेगा. रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है.डॉ बिंदु चौहान, पीआरओ लनामिवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है