22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: छात्रों में शोध के क्षेत्र में रुचि, नवाचार एवं बौद्धिक संपदा बढ़ाने में सहायक होगी संगोष्ठी

Darbhanga News:सीएम साइंस कॉलेज में "बौद्धिक संपदा और रसायन विज्ञान में नवाचार " विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार को संपन्न हो गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में “बौद्धिक संपदा और रसायन विज्ञान में नवाचार ” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार को संपन्न हो गयी. समापन समारोह में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि संगोष्ठी में विश्व विख्यात विद्वानों एवं विषय विशेषज्ञों के विचारों ने नई खोज की तरफ प्रेरित किया है. यह रसायन विज्ञान विषय के उज्ज्वल भविष्य का द्योतक है. अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सह डीन साइंस प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि छात्रों की शोध के क्षेत्र में रुचि, नवाचार एवं बौद्धिक संपदा को बढ़ाने में बेहद सहायक है. डॉ दिलीप कुमार झा ने भी विचार रखा. तकनीकी सत्र के आरंभ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ पलाशुद्दीन शेख ने “नैनोस्तर पर क्वांटम जादू” विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान प्रस्तुत किया. उन्होंने क्वांटम डॉट्स और नैनो सामग्री की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के डॉ सत्यनारायण बत्तुला द्वारा “2-ऑक्सोइमिनियम की असाधारण क्रियाशीलता और क्रॉस-कपलिंग प्रतिक्रियाएं” विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया गया. अमेरिका के डॉ अरुण कुमार, पटना विश्वविद्यालय के डॉ अशोक झा, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी ने भी विचार रखा. दूसरे तकनीकी सत्र में 18 शोध प्रस्तुतियां दी गईं. समापन सत्र में संगोष्ठी के निष्कर्षों की प्रस्तुतियों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया. आयोजन सचिव डॉ वीडी त्रिपाठी ने संगोष्ठी काे सफल बताया. संचालन डॉ निधि झा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ उमेश कुमार दास ने किया. संगोष्ठी में डॉ फहीमुल हसन, डॉ गौतम कुमार साह, डॉ पांशु प्रतीक, डॉ इरशाद अहमद, डॉ अमित कुमार, डॉ ए हरिनाथ, डॉ शाकिर अहमद, डॉ एमएच खान, शिव शंकर झा, प्रवीण कुमार झा, आदित्यनाथ झा, डॉ रोहित कुमार झा, चेतकर झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel