24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से जुड़ रहे गोलू यादव हत्याकांड के तार

थाना क्षेत्र के मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव हत्या कांड में पुलिस सघन छापामारी कर छापामारी कर रही है.

Darbhanga : केवटी. थाना क्षेत्र के मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव हत्या कांड में पुलिस सघन छापामारी कर छापामारी कर रही है. सकरी थाना की पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपित केवटी थाना क्षेत्र के डलवा निवासी रामकरण यादव के पुत्र राजा यादव के गिरफ्तारी के बाद तथा मझिगामा के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ के बाद विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी तेज कर दी है. केवटी एवं सकरी पुलिस मामले के खुलासे में जुटी है. सूत्रों की मानें तो हत्याकांड का तार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र से भी एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस हत्या कांड के मुख्य आरोपित केवटी प्रखंड के पूर्व प्रमुख सोनी देवी के पुत्र उज्जवल पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. मृतक के पिता दयाशंकर यादव, भाई अवधेश कुमार यादव, चचेरे भाई गणेश यादव, विजय कुमार यादव ने बताया कि मुख्य आरोपित दरभंगा में ही ज्यादा रहता है. घटना से पूर्व भी शहर में ज्यादा समय गुजारता था. परिजनों ने बताया कि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद स्वत: मामला का खुलासा हो जायेगा. इस बावत पूछे जाने पर सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार नामजद आरोपित राजा यादव से मिली जानकारी के बाद अनुसंधान कर रही है. छापामारी कर जा रही है. जल्दी ही मामला का खुलासा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel