Darbhanga News: दरभंगा. आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन की डीएम कौशल कुमार ने समीक्षा की. आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की गति पर डीएम ने असंतोष प्रकट किया. अगले 15 दिनों में तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि अधिकतम आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें.
आशा कार्यकर्ता को प्रतिदिन बनाना होगा 30 कार्ड
प्रत्येक 20-25 आशा कार्यकर्ता पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन 200-300 आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य दिया. सभी प्रखण्ड स्तरीय पर्यवेक्षक को प्रत्येक आशा को सक्रिय करते हुये उनके आइडी से आयुष्मान कार्ड बनवाने काे कहा. आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर प्रतिदिन कम से कम 15 परिवारों का भ्रमण कर 30 आयुष्मान कार्ड बनाना है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार, डीपीएम हेल्थ शैलेश चंद्र, जिला प्रबंधक आयुष्मान प्रभाकर रंजन आदि मौजूद थे. जबकि प्रखंडों से अधिकारी ऑन लाइन जुड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है