26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: तापमान के पारा ने बढ़ायी बिजली की खपत, पिछले साल की तुलना में खर्च हो रही सात मेगावाट अधिक बिजली

Darbhanga News:उमस भरी गर्मी चरम सीमा पर है. दिन में चिलचिलाती धूप, तो रात में उमसभरी गर्मी ने हाल- बेहाल कर रखा है.

Darbhanga News: संतोष कुमार मंडल, दरभंगा. उमस भरी गर्मी चरम सीमा पर है. दिन में चिलचिलाती धूप, तो रात में उमसभरी गर्मी ने हाल- बेहाल कर रखा है. लगातार तापमान का पारा ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की खपत में भी वृद्धि हो गयी है. पिछले वर्ष की तुलना में सात मेगावाट अधिक बिजली का लोग उपभोग कर रहे हैं. बीते वर्ष इस मौसम में जहां 63 मेगावाट तक बिजली की खपत हुई थी, वहीं वर्तमान में उपभोक्ता 70 मेगावाट बिजली खर्च कर रहे हैं. इसका कारण बिजली पंखों से निकलते गर्म हवा के कारण राहत के लिए एसी, कूलर, फ्रीज सरीखे उपकरण का सहारा लेने वालों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि बतायी जा रही है. बता दें कि प्रदेश स्तर पर ही बिजली की खपत में वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल की तुलना में आठ हजार मेगावाट खर्च से बढ़कर यह 8300 मेगावाट पहुंच गया है. यही कारण है कि सरकार सौर उर्जा प्लांट पर जोर दे रही है. इंस्टॉल करने पर सब्सिडी दे रही है.

70 मेगावाट बिजली की हो रही खपत

चालू वर्ष के मार्च माह में 30 से 35 मेगावाट शहर में बिजली की खपत हो रही थी. तापमान बढ़ने के साथ इसकी खपत में इजाफा होने लगा. इन दिनों इसमें दोगुना से अधिक की वृद्धि हो गयी है. गंगवाड़ा ग्रिड से 50 व रामनगर से 20 मेगावाट बिजली शहर के 10 उपकेंद्रों को मिल रही है.

उपभोक्ताओं की संख्या 86 हजार से अधिकनगर के 10 उपकेंद्रों पर 86600 उपभोक्ताओं का लोड है. औसतन एक उपकेंद्र पर छह से सात हजार उपभोक्ताओं की संख्या है.

कहते हैं अभियंता

विभाग मैक्सिमम डिमांड से अधिक बिजली आपूर्ति कर रहा है. जरूरत पड़ने पर उपभोक्ताओं को और बिजली देने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. फिल्ड की समस्या को दूर करने के प्रति तत्पर रहता है. कहीं-कहीं समस्या ढूंढने में वक्त लग जाता है. इस स्थिति में उपभोक्ता धैर्य रखकर विभाग का सहयोग करें.

– विकास कुमार, इइइ शहरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel