Darbhanga News: जाले. जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में कार्ड्स संस्था की ओर से मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक उपप्रमुख अब्दुल राजीक व सीडीपीओ प्रतिनिधि की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. संचालन कार्ड्स के समुदायिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा ने किया. इसमें कार्ड्स के जिला समन्वयक नारायण कुमार मजूमदार ने प्रखंड, पंचायत व वार्ड स्तरीय समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि इसके माध्यम से मुख्यतया चार तरह के कार्य किये जाते हैं. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभुकों को लाभ पहुंचाने में सहायता करना है. वहीं निराश्रित बच्चों को परवरिश योजना से जोड़कर 18 वर्ष तक चार हजार रुपये प्रतिमाह अनुदान स्वरुप दिलाने में सहायता करना है. निःसंतान दंपती किसी बच्चे को गोद लेना चाहते हैं तो उन्हें दत्तक ग्रहण संस्थान में निबंधन करा कानूनी रुप से बच्चा गोद दिलाने में भी यह सहायता करता है. मौके पर सुधीर कुमार चौरसिया, डॉ उमेश प्रसाद सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है