Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. कुलपति ने विभिन्न लेखा और प्रशासनिक अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित टीचिंग फैकल्टी से बातचीत कर शैक्षणिक गतिविधियों, पाठ्यक्रम की प्रगति और छात्रों की भागीदारी के बारे में जानकारी ली. प्रधानाचार्य प्रो. एम हसन और कॉलेज के सचिव डॉ शरीक हुसैन से वेतन वितरण, लंबित भुगतान और वित्तीय प्रक्रियाओं की जानकारी ली. संचिकाओं के त्वरित निपटारा, परिनियम के अनुसार कार्य निष्पादन और कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है