सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कटका गांव से भरवाड़ा इलाज कराने गई एक महिला लापता हो गयी. महिला के परिजन एवं गांव के लोगों ने काफी तलाश की पर उसका अता-पता नहीं चला. मामले को लेकर कृष्ण ठाकुर की पत्नी किशोरी देवी ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. कहा है कि उसकी भाभी शाम चार बजे घर से यह कह कर निकली थी, कि वह भरवाड़ा इलाज के लिए जा रही है. देर शाम तक वापस लौटकर नहीं आई. उसका मोबाइल अब तक बंद है. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है