Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ सर्कल टोला में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. गुरुवार को सुबह उसका शव रस्सी के फंदे से झूलता मिला. अशरफ अंसारी उर्फ बंगाली का पुत्र बेलाल अंसारी (22) एक वर्ष बाद सउदी अरब से अपने गांव जाले रविवार को लौटा था. वह पहले असम के एक शहर में अपने पिता के साथ रहता था. असम में ही उसका एक युवती से प्रेम संबंध था. घर के लोगों से कह रखा था कि वह उसी लड़की से निकाह करेगा.
लड़की के बुलावे पर समय से पहले विदेश से वापस आया था घर
जानकारी के अनुसार लड़की के बुलावे पर वह समय से पूर्व विदेश से वापस घर आ गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को उसकी लड़की से मोबाइल पर लंबी बातचीत हुई थी. मोबाइल पर ही लड़की से वह निकाह करने को कह रहा था. लड़की ने निकाह से इनकार कर दिया. इससे वह विचलित हो गया. परिजन उसे लाख समझाये पर वह गुमशुम हो गया. बताया जाता है कि प्रेमिका की अनदेखी से टूट चुके युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगायी. पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव को सुपुर्दे-खाक कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है