Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बहेड़ा गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर बहेड़ा निवासी लालो यादव के पुत्र मदन यादव को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना में शामिल गांव के ही भूपनारायण यादव के पुत्र राम सकल यादव को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि घायल युवक के कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. घायल युवक के भाई के सूचना पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुची थी. उन्होंने बताया कि आवेदन अभी नही मिला है. तत्काल पूछताछ के लिए रामशकल यादव को हिरासत में लिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि बहेड़ा के भूपनारायण यादव के पुत्र मध्य विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक की जनवरी में दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. तभी से विवाद बढ़ता जा रहा है. हालांकि इससे पहले से ही पुरानी रंजिश को लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है