21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: यहां के लोगों को अब दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करने की आवश्यकता नहीं – संजय कुमार झा

Darbhanga News:उन्होंने कुशोथर गांव स्थित प्लस टू बापू स्मारक उच्च विद्यालय व उघरा गांव स्थित प्लस टू विदेह उच्च विद्यालय परिसर में क्षेत्रवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया.

Darbhanga News: बहादुरपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाने के बाद एक करोड़ 87 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट फ्री बिजली देने तथा अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है. इससे मिथिला के आमलोगों में खुशी की लहर है. यह बातें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने शनिवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये व कराये जाने वाले दर्जनों विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कुशोथर गांव स्थित प्लस टू बापू स्मारक उच्च विद्यालय व उघरा गांव स्थित प्लस टू विदेह उच्च विद्यालय परिसर में क्षेत्रवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, पेंशन, लड़कियों के लिए पोशाक व साइकिल सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है. बिहार अब लालटेनमुक्त राज्य बन चुका है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि यहां के लोगों को अब दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बेरोजगार युवकों को यही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.

एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की

संजय कुमार झा ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की. मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आनेवाले पांच वर्षों में पूरे बिहार में उद्योग लगाने का काम किया जाएगा. आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास- मदन सहनी

समाज कल्याण विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास किया गया है. खासकर साइकिल योजना लाकर लड़कियों को आगे बढ़कर पढ़ने का मौका दिया गया है. इसके कारण आज विभिन्न क्षेत्रों में लड़की आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. उघरा व कुशोथर पंचायतों में 170 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्य प्रारंभ किया गया है. कहा कि कुशोथर पंचायत स्थित प्लस टू बापु स्मारक उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए चार करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही उघरा पंचायत के प्लस टू विदेह उच्च विद्यालय में भी 4 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा. योजनाओं का शिलान्यास जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, प्रमुख रूबी राज, उपप्रमुख मनोज सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश भगत, जिला बीस सूत्री सदस्य विपुल राय, पूर्व उपप्रमुख देव कुमार झा, पूर्व प्रमुख ललित मंडल, उघरा के पूर्व मुखिया सुदिष्ट झा, शशिकांत साह, विपिन कुमार साह, हरि शंकर पासवान, सुशील कुमार सिंह, गोविन्द मंडल, ललन कुमार महतो आदि मौजूद थे.

संजय कुमार झा ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की. मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आनेवाले पांच वर्षों में पूरे बिहार में उद्योग लगाने का काम किया जाएगा. आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास- मदन सहनी

समाज कल्याण विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास किया गया है. खासकर साइकिल योजना लाकर लड़कियों को आगे बढ़कर पढ़ने का मौका दिया गया है. इसके कारण आज विभिन्न क्षेत्रों में लड़की आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. उघरा व कुशोथर पंचायतों में 170 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्य प्राम्भं किया गया है. कहा कि कुशोथर पंचायत स्थित प्लस टू बापु स्मारक उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए चार करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही उघरा पंचायत के प्लस टू विदेह उच्च विद्यालय में भी 4 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा. योजनाओं का शिलान्यास जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, प्रमुख रूबी राज, उपप्रमुख मनोज सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश भगत, जिला बीस सूत्री सदस्य विपुल राय, पूर्व उपप्रमुख देव कुमार झा, पूर्व प्रमुख ललित मंडल, उघरा के पूर्व मुखिया सुदिष्ट झा, शशिकांत साह, विपिन कुमार साह, हरि शंकर पासवान, सुशील कुमार सिंह, गोविन्द मंडल, ललन कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel