Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. भाई की शादी की तैयारी कर रहे थे. एक सप्ताह बाद सात जुलाई को घर आनेवाली नयी दुल्हन के स्वागत से सभी उत्साहित थे, लेकिन उससे पहले ही एक घटना ने घर में मातम पसार दी. बता दें कि थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश में 33 वर्षीय मदन यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल होने पर उसे डीएमसीएच लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक बहेड़ा गांव के ही लालो यादव का बड़ा पुत्र मदन यादव बताया गया है. वार चार भाई में सबसे बड़ा भाई था. मझला भाई हीरा यादव एवं पिता लालो यादव जेल में बंद हैं. दोनों इसी गांव के भूपी यादव के पुत्र रामाश्रय यादव हत्या कांड के नामजद अभियुक्त के रूप में जेल में बंद हैं. इधर मृतक के चचेरे भाई ललित यादव ने बताया कि मदन के भाई सुशील यादव की सात जुलाई को शादी तय थी. वह छोटे भाई की शादी की तैयारी के लिए आया था. मृतक मदन खाद-बीज की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे दो बेटे और एक बेटी है. बताया जाता है कि मदन यादव को गांव से करीब 500 मीटर दूर खींचकर ले जाया गया. फिर लाठी, ईंट, रॉड से बुरी तरह पीटा गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बीती देर रात उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, जनवरी में भूपी यादव के बड़े पुत्र मध्य विद्यालय अदलपुर के सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में मृतक के पिता लालो यादव और भाई हीरा यादव जेल में हैं. उस समय से ही गांव में तनाव बना हुआ है. बताया जा रहा है कि पहले से ही दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के छोटे भाई सुशील ने बताया कि वह गांव गए हुए थे. पूरा परिवार कुशेश्वरस्थान बाजार में रहता है. वहीं चचेरा भाई ललित ने बताया कि मदन को बेरहमी से मारपीट कर कपड़ा सब फाड़ दिया गया. देसी कट्टा उसके कमर में डाल फंसाने का प्रयास किया गया. अगर मदन बंदूक लेकर जाता तो अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग जरूर करता, लेकिन सिर्फ देसी कट्टा ही था न तो उसके पास से कोई गोली बरामद हुआ. इससे साफ है कि उसे फंसाया जा रहा है. प्रशासन इसकी जांच करे और दोषी को सजा दे. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इस मामले में लाइनर का काम किया है. इधर, मृतक की मां चंद्ररेखा एवं पत्नी सविता देवी के साथ दोनों पुत्र हर्ष यादव (12) वर्ष एवं अमित यादव (10 वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी बार-बार बेहोश हो जाती है. घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें 17 लोगों को नामजद किया गया है एवं आठ -10 अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है