Darbnahga News: बेनीपुर. बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा के साशी निकाय की बैठक गुरुवार को निकाय के अध्यक्ष राम नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें महाविद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ करने, सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी किये जाने समेत कई अन्य प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया. इस दौरान आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया. वहीं महाविद्यालय की सबसे बड़ी समस्या पूर्व प्रधानाचार्य डॉ शशिकांत पाठक की सेवानिवृत्ति के साल भर से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य को प्रभार नहीं सौंपने को लेकर विमर्श कर विधिसम्मत कार्रवाई करने सहित अन्य 10 बिंदुओं पर सदस्यों ने निर्णय लिया. विदित हो कि पूर्व प्रधानाचार्य पाठक के सेवानिवृत हुए साल भर से अधिक गुजर जाने के बावजूद साशी निकाय के अनुरोध पर भी महाविद्यालय का वित्तीय प्रभार वर्तमान प्रभारी को नहीं सौंपा गया है. इससे उनके कार्यकाल के दौरान उनपर लगे वित्तीय अनियमितता के आरोप को बल मिल रहा है. इसे देखते हुए साशी निकाय के सचिव एवं अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनपर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य उमेश चंद्र झा, शिक्षक प्रतिनिधि जाकिर हुसैन खां, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एजाज अहमद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है