Darbhanga News: सदर. भालपट्टी स्थित काली मंदिर में शुक्रवार की देर रात चोरी हो गयी. चोरों ने न सिर्फ भगवती की मूर्ति पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिये, बल्कि मंदिर में पूजा के लिए उपयोग किए जाने वाले महंगे बर्तन व रसोई के सामान की भी चोरी कर ली. इन सबकी कीमत दो लाख से अधिक आंकी जा रही है. स्थानीय श्रद्धालुओं व मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार की सुबह मंदिर पहुंचे तो वहां का नजारा बदला हुआ था. मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी. माता काली की प्रतिमा पर चढ़े जेवरात नाक-छेदनी, कान की बाली, चांदी की चूड़ी आदि गायब थे. इसके अलावा पूजा में उपयोग किए जाने वाले पीतल व तांबे के बर्तन भी नहीं थे. बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. दो वर्ष पूर्व भी इस मंदिर से करीब चार लाख रुपये के गहने सहित अन्य पूजा सामग्री की चोरी कर ली गयी थी. उस समय भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला था. मामला अभीतक अधर में ही है. इधर, चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. मंदिर परिसर में लोग पुलिस के खिलाफ नाराजगी प्रकट करने लगे. सूचना पर भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी सदल-बल मौके पर पहुंचे. मंदिर परिसर की जांच की. डॉग स्क्वायर्ड की भी मदद ली गयी, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने मंदिर परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. छानबीन जारी है. स्थानीय वरुण झा ने कहा कि यह घटना न सिर्फ, बल्कि आस्था पर चोट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है