सदर. लक्ष्मीसागर बैंक कॉलोनी में एक बंद घर में चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया है. मकान मालिक के घर से बाहर रहने का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी उस समय हुई, जब शुक्रवार को मकान मालिक सुभाष कुमार झा घर लौटे. परिवार सहित कुछ दिनों के लिए वे घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान घर बंद था. शुक्रवार को जब पुत्र राजन कुमार झा के साथ घर पहुंचे, तो मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया. घर में सामान बिखड़े थे. सोने-चांदी के आभूषण, नकदी समेत अन्य कीमती सामान गायब था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. राजन कुमार झा ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. पुलिस की गश्ती में कमी के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है