सिंहवाड़ा में लगातार चोरी की घटना से लोगों में दशहत
सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के कटासा गांव में गुरुवार की रात पंकज कुमार महतो के घर से चोरों ने नकदी समेत लगभग तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली. सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह सिंहवाड़ा पुलिस वहां पहुंची. बताया जाता है कि मध्य रात्रि में घर के बगल में बांस के सहारे छत पर चढ़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी पंकज का कहना है कि बीमार मां की सेवा के लिए उनकी बहन कुछ दिन से यहीं रह रही थी. घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. बगल के रूम का ताला तोड़कर बक्सा व आलमीरा में रखे आभूषण दो मंगल सूत्र, कान की झुमका, टीका, नथिया, अंगूठी, 20 भर चांदी की पायल व हथशंकर समेत दस हजार नकद चोरी कर ली. इन जेवरों में उनकी बहन का आभूषण भी शामिल है. गृहस्वामी ने बताया है कि इससे पहले भी दो बार घर में चोरी हो चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि जांच की जा रही है. इधर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से दुकानदार व गृहस्वामी के बीच दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है