Darbhanga News: तारडीह. बैका पंचायत के दादपट्टी तथा पचखुट्टी गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया. इसमें एक घर में चोरी में सफल नहीं हो पाया. वहीं तीन घरों में चोरी की. दादपट्टी निवासी तिरपित झा तथा गुलटेन चौधरी के बंद घरों की कुंडी तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गये. आलमारी को तोड़कर उसमें से सामानों की चोरी कर ली. दोनों गृहस्वामी गांव में नहीं रहते हैं. बगल के लोगों ने दोनों को चोरी होने की जानकारी दी. दूरभाष पर तिरपित झा ने बताया कि मंहगे कपड़े, जेवरात और बर्तन रखे हुए थे. वहीं दूसरी ओर चोरों ने पचखुट्टी निवासी डॉ पीएन वत्स के घर में चापाकल में लगे मोटर खोलने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हो पाया तो पानी खोलकर छोड़ दिया. इसके बाद इसी गांव के दवा दुकानदार नरेंद्र नारायण चौधरी की दुकान की कुंडी तोड़कर अंदर गया. दुकान में रखे पांच हजार रुपये तथा कीमती दवा की चोरी कर ली. दो घरों में कितने की चोरी हुई है इसका आकलन समाचार भेजे जाने तक नहीं हो पाया था. गृहस्वामी के आने के बाद ही इसका पता चल सकता है. वहीं दवा दुकान से लगभग 10 हजार की चोरी की बात कही गयी है. घटना की सूचना पर सकतपुर थानाध्यक्ष चार्ली कुमारी घटनास्थल पर पहुंची. मुआयना किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बंद घरों व एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं एक घर में चोरी करने में असफल कोशिश की. जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है